ताजमहल व किला छोड़कर आगरा के स्मारक 1 सितंबर से खुलेंगे

ताजनगरी आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) और आगरा किला (Agra Fort) को छोड़कर अन्य स्मारक 1 सितंबर से खुल जाएंगे। गुरुवार को जिला प्रशासन ने ताज और किला को छोड़कर अन्य स्मारकों को बफर जोन से बाहर कर दिया है। पर्यटकों को कोविड-19 की गाइड लाइन (Guideline of Covid-19) के अनुसार स्मारक के भ्रमण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा और साथ ही साथ मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की साप्ताहिक बंदी के चलते शनिवार व रविवार को स्मारक बंद रहेंगे।