देश में कोरोना के आंकड़े 29 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों की संख्या 29 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 989 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,05,824 हो गई है। इनमें से 6,92,028 मामले सक्रिय हैं और 21,58,947 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 54,849 मौतें हुई हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 326 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 6,43,289 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं 21,359 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 20 अगस्त तक कुल 3,34,67,237 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 8,05,985 नमूने जांचे गए।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।