राजधानी दिल्ली के एक मंदिर से बरामद हुई अश्लील मूर्तियां

राजधानी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बालाजी मंदिर में अश्लील मूर्तियां बरामद होने का मामला सामने आया है। पूजा करने आये भक्तों को मन्दिर के बेसमेंट में अश्लील मूर्तियां दिखाई दीं, तो लोगों ने मंदिर के पुजारी से पूछा। मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस पहुंची। लोगों का कहना है कि पुलिस उन लोगों को धक्का मार कर मूर्तियों पर कपड़ा लपेट कर थाने ले गई। लोगों का यह भी मानना है कि अश्लील मूर्तियां मंदिर में ही बनती थीं। लोगों को मंदिर के बेसमेंट में मूर्ति बनाने वाले औजार भी मिले जो मूर्ति बनाने के काम आते थे। लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगो ने मंदिर और थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया। बजरंग दल के लोगो ने वहाँ हनुमान चालीसा का पाठ किया। कई लोगों ने नारेबाजी से अपनी नाराज़गी दर्शाई।

पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की धमकी देने के बाद भीड़ और आक्रोशित हो गई और इस मामले की जांच करने के लिए नारेबाजी करने लगी। मंदिर कमेटी ने प्रदर्शनकारियों से बचाव के लिए मन्दिर को बंद कर दिया और पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों को वहाँ तैनात करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।