आज रणदीप हुड्डा का जन्मदिन

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का आज 44वां जन्मदिन है। रणदीप का जन्म हरियाणा के जाट परिवार में 20 अगस्त 1976 को हुआ था। रणदीप ने स्कूली शिक्षा के दौरान नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए रणदीप मेलबर्न चले गए। रणदीप ने वहां अपनी पॉकेटमनी के लिए पार्ट टाइम जॉब करना शुरू कर दिया। रणदीप ने मेलबर्न में एक रेस्टोरेंट में काम किया और साथ ही उन्होंने टैक्सी भी चलाई।

रणदीप के पिता और बड़ी बहन डॉक्टर हैं, इसलिए उनका परिवार चाहता था कि रणदीप भी डॉक्टर बने, लेकिन रणदीप ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और एमबीए किया। इसके बाद वह भारत वापस आ गए। यहां आकर उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। रणदीप हुड्डा ने वर्ष 2001 में निर्देशक मीरा नायर की फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा।