
दिल्ली में हुए दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ गई है (Report of Second Sero Survey in Delhi)। यह सर्वे 1 से 7 अगस्त तक हुआ था, जिसमें लोगों के सैम्पल लिए गए थे। आज इसकी रिपोर्ट जारी करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली की 29.1% जनता में इस बार कोविड-19 एंटीबॉडी पाई गई है (29.1% Delhi has Covid-19 Antibody)। दिल्ली की लगभग 2 करोड़ आबादी में से ये 15 हजार सैम्पल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि दूसरे सीरो सर्वे में पुरुषों में 28.3% और महिलाओं में 32.2% एंटीबॉडी पाई गई है। कुल 60 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है। इससे पहले जुलाई में हुए पहले सीरो सर्वे में 23.48% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।