कोरोना के 1 दिन में 69 हजार से ज्यादा रिकॉर्ड़ मामले

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा (Corona virus Cases in India) 28.36 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते 24 घंटों में 69,652 नए मामले सामने आए हैं तथा 977 लोगों की मौत हुई है। अब तक 28,36,925 लोग संक्रमित हो चुके हैं। देश में अभी भी 6,86,395 मामले सक्रिय हैं। कोरोना से अब तक 53,866 लोग मर चुके हैं। अच्छी खबर यह है कि 20,96,664 लोग ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी रेट फिलहाल 72% है। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,165 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 346 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 6,28,642 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 4,46,881 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,60,728 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 21,033 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।