रिलायंस एमेजॉन ई-फार्मेसी मार्केट मे

भारत के ऑनलाइन दवा बाजार (E-Pharmacy Market) में रिलायंस और एमेजॉन ने हमला बोल दिया है। रिलायंस ने नेटमेड्स में बड़ा हिस्सा खरीदा है और एमेजॉन ने बेंगलुरु से ई-फार्मेसी कारोबार शुरू कर दिया है। रिलायंस ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है। वहीं, पिछले हफ्ते ही बेंगलुरु में ‘एमेजॉन फार्मेसी’ (Amazon Pharmacy) लॉन्च हुई है। एमेजॉन ने तो दवाओं पर 20 फीसदी छूट देने का ऐलान भी कर दिया है। उधर फ्लिपकार्ट भी इस बाजार में आने की कोशिश में लगी है।