करण जौहर के खिलाफ कंगना रनौत ने सरकार से की अपील

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। साथ ही सरकार से अपील की है कि करण जौहर को दिए गए पद्मश्री सम्मान (Padma Shri Award) को वापस ले लिया जाए। कंगना रनौत कई बार करण जौहर पर निशाना साध चुकी हैं। वह बहुत बार उन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा चुकी हैं। कगंना रनौत सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय भी देती रहती हैं। उन्होंने करण जौहर पर देश विरोधी फिल्म बनाने का भी आरोप लगाया है। कंगना ने करण जौहर पर पाकिस्तान का समर्थन करने और सुशांत सिंह राजपूत का करियर खत्म करने के आरोप भी लगाए हैं। कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर करण जौहर पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘मेरा भारत सरकार से अनुरोध है कि करण जौहर से पद्मश्री सम्मान वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझे खुलेआम धमकी दी थी और मुझे इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था। वह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर तबाह करने के लिए भी जिम्मेदार हैं।’