सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले की सीबीआई जांच का दिया आदेश

आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में एक अहम फैसला दिया है। अदालत ने अब इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दे दिया है (SC ordered for CBI Enquiry)। सुशांत के परिवार से लेकर आम आदमी तक सभी सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, जिसको ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला लिया है। साथ ही अदालत ने कहा कि बिहार में सुशांत के परिवार वालों ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, वह पूरी तरह से सही है। अदालत ने मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच में सहयोग करने का आदेश भी दिया है। इससे महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस की भी किरकरी हो गई है।