पीएम ने ‘मन की बात’ के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे

हर महीने के आखिरी रविवार (Last Sunday) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम करते हैं। इस बार वे 68वीं बार इसमें शामिल होगें, जिसके लिए उन्होंने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। इस बार वे इस कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को लोगों से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी राय को लिखित रूप से नमो या फिर माईगवर्नमेंट ऐप (MyGovernment App) पर देने की अपील की है। लोगों को 180017800 नंबर पर संदेश रिकॉर्ड कर भेजने का भी विकल्प दिया गया है।