
आज जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का निधन हो गया है। अमेरिका के न्यूजर्सी (New Jersey of America) में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। वे 90 वर्ष के थे। उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही रह रहे थेे। पंडित जसराज अपनी 4 पीढ़ियों से शास्त्रीय संगीत की परंपरा को आगे बढ़ा रहे थे। खय्याल शैली की गायिकी पंडित जसराज की विशेषता रही। उनके पिता पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे। जब पंडित जसराज महज तीन-चार साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। वे 14 साल की उम्र तक तबला सीखते रहे। बाद में उन्होंने गायिकी की तालीम शुरू की। उन्होंने शुद्ध उच्चारण और स्पष्टता रखने वाली मेवाती घराने की विशेषता को आगे बढ़ाया। उनका विवाह जाने माने फिल्म निर्देशक वी. शांताराम की बेटी मधुरा शांताराम से हआ था।
हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाले पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।