
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में त्रिकुटा पर्वतमाला (Trikuta Ranges) पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गए हैं। कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण करीब पांच महीने तक बंद रहने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में इस मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को आज सुबह भक्तों के लिए खोल दिया गया। जम्मू से मंदिर दर्शन के लिए आए 12 सदस्यीय समूह के खुशविंदर सिंह ने समाचार एजेंसी से कहा, मैं महीने में कम से कम एक बार मंदिर दर्शन के लिए आता था। मंदिर खुलने के पहले ही दिन यहां आकर मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।