तमिलनाडु की तर्ज पर दिल्ली में गरीबों के लिए सस्ते में भरपेट खाना मिल सकेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी कैंटीन लांच कर रही है। जहां पांच से दस रूपए में सस्ता खाना मिलेगा। दिल्ली में आप कैंटीन योजना शुरू की जा रही है, उस अम्मा कैंटीन ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। चेन्नई के अंदर जयललिता ने गरीबों के लिए भरपेट खाने की ये योजना शुरू की थी अम्मा कैंटीन में सुबह के नाश्ते के लिए गर्म इडली के साथ 1 रूपए में सांभर देने की योजना थी। वहीं लंच में 3 और 5 रूपए में दही चावल, और सांभर चावल इस कैंटीन में मिलता है।
तमिलनाडु एक ऐसा अकेला राज्य नहीं है जहां सस्ते खाने के लिए योजना चलाई जा रही हो। झारखंड में भी इस तरह की मिलती जुलती ‘दाल-भात’ योजना शुरू की गई थी।
जिसमें गरीबों को 5 रूपए में खाना खिलाया जाता है। हालांकि अर्जुन मुंडा सरकार में शुरू हुई ये योजना उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरती रही।