
बॉलीवुड (Bollywood) की पार्श्व गायक सुनिधि चौहान (Singer sunidhi chauhan) का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था। सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 वर्ष की उम्र में कर दी थी। हिंदी में कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, लेकिन उनकी जिंदगी तब बदली जब टीवी एंकर तबस्सुम ने उनकी गायकी को देखा और सुनिधि के माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा। इसके बाद सुनिधि ने दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में हिस्सा लिया। सुनिधि ने इस शो को जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।16 साल की उम्र में सुनिधि ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त में ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाने को गाया था, जो उस समय का सुपरहिट गाना रहा। सुनिधि लगभग 3,000 से अधिक गाने गा चुकी हैं और कई रियलिटी शो की जज भी रहीं है। रुकी रुकी सी जिंदगी, कमली, हट जा ताऊ, हल्का हल्का, ओ साकी साकी, दिल्ली की सर्दी, उनके बेहतरीन गानों में शुमार है।