
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। देश में कोरोना के मामले 24.61 लाख के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 64,553 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,007 मरीजों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 24,61,190 कोरोना के मामले आ चुके हैं तथा 17,51,555 लोग ठीक भी हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 6,61,595 मामले सक्रिय हैं तथा 48,040 मरीजों की जान जा चुकी है। मरीजों का रिकवरी रेट 70.17% चल रहा है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 11,813 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 413 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 5,60,126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 3,90,958 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,50,105 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 19,063 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।