
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने करदाताओं के लिए एक नए खास प्लेटफॉर्म (Started new platform for Taxpayers) की शुरुआत की है, जिसका नाम है ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन: ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ (Transparent Taxation: Honouring the honest)। इसको शुरू करने का उद्देश्य ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन देना और कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाना है। इसका उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 21वीं सदी के नए टैक्स सिस्टम की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत कुछ सुविधाएं अभी से लागू हो गई हैं, जबकि पूरी सुविधाएं 25 सितंबर से शुरू हो जाएंगी। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की ओर से करदाताओं को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई है। इसमें टेक्नोलॉजी और डाटा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लोगों को कर देते समय आसानी होगी। आयकर विभाग ने इसके तहत करदाताओं को कई तरह की छूट देते हुए उनके साथ पूरा न्याय होने का वादा भी किया है।