महेश भट्ट की सड़क-2 के ट्रेलर ने बनाया डिसलाइक का नया रिकॉर्ड

फिल्म सड़क-2 (Sadak 2) का ट्रेलर कल सुबह पेश हो चुका है। वहीं यूट्यूब पर अपने प्रीमियर के कुछ ही घंटों के भीतर इसके ट्रेलर को 1.3 मिलियन (13 लाख) डिसलाइक मिल चुके थे, जिस वजह से वीडियो स्ट्रीमिंग साइट पर यह अब तक का सबसे अधिक नापसंद करने वाला ट्रेलर बन गया है। इस फिल्म को 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित करने की घोषणा की गई है। कल से लेकर अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को कुल 5.2 मिलियन (52 लाख) लोगों ने नापसंद किया है। वहीं 3 लाख से भी कम लोगों ने इसे पसंद किया है। ट्रेलर को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिल रहे हैं।

इसके साथ ही लोग आलिया भट्ट और महेश भट्ट (Alia Bhatt and Mahesh Bhatt) को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने स्टार किड्स को आड़े हाथों लिया था, जिसमें आलिया भट्ट सबसे ऊपर थीं। उनके इंस्टाग्राम पर कई फॉलोअर्स भी कम हुए थे। ऐसे में जब आलिया की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोग अपना सारा गुस्सा इस पर निकाल रहे हैं।