दुनिया के छठे सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता बने अक्षय कुमार

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दुनिया के छठे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं। फॉर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) ने उन्हें 2020 के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 अभिनेताओं की सूची में जगह दी है। अक्षय कुमार इस सूची में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। पिछले साल वह इस सूची में चौथे स्थान पर थे, वहीं इस साल वह दो स्थान नीचे आ गए हैं। फोर्ब्स ने अक्षय की अब तक की कमाई 4.85 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 363 करोड रुपए आंकी है। मैगजीन के मुताबिक अक्षय की ज्यादातर आय विज्ञापनों से है। अक्षय अपनी पहली वेबसीरीज ‘द ऐड’ में भी काम कर रहे हैं। इसमें काम करने के लिए उन्हें 1 करोड़ डॉलर यानी लगभग 75 करोड रुपए मिल रहे हैं। अक्षय की आगामी फिल्मों में ‘बच्चन पांडे, बेलबॉटम, लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे और रक्षाबंधन शामिल हैं।’ साल 2020 की सूची में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन पहले स्थान पर रहे हैं। उनकी कमाई 8.75 करोड़ डॉलर, लगभग 655 करोड रुपए आंकी गई है। उन्हें अपनी आगामी वेब फिल्म ‘रेड नोटिस’ के लिए 2.35 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 176 करोड़ रूपए मिल रहे हैं।