जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत गिरी

ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry) कोरोना वायरस (Corona Virus) से उबरने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इस महामारी से ऑटोमोबाइल सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। देश में वाहनों के रिटेल कारोबार की संस्था फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई के दौरान देश में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 25.19 प्रतिशत घटकर 1,57,373 यूनिट रह गई थी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 37.47, तिपहिया वाहनों में 74.33, कमर्शियल वाहनों में 72.18 और निजी वाहनों की बिक्री में 25.19 प्रतिशत की गिरावट (25.19% Drop) आई थी।