![corona vaccine](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/08/corona-vaccine-696x497.jpg)
वैश्विक महामारी (Global Epidemic) के चलते पूरा विश्व कोरोना की वैक्सीन ढूंढने में जुटा हुआ है। खबर आ रही है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने ऐसी वैक्सीन तैयार कर ली है जो कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ कारगर है। मंगलवार को उन्होंने सरकार के मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ पहली वैक्सीन का पंजीकरण हो गया है। पुतिन के मुताबिक, ऐसा हेल्थ मिनिस्ट्री के अप्रूवल के बाद ही किया गया है। पुतिन (Putin on Russia Corona vaccine) ने यह भी बताया कि यह कोरोना को खत्म करने का टीका सबसे पहले उनकी बेटी को ही लगाया गया है। रूस पहले ही बता चुका था कि उसका वैक्सीन बनाने का काम पूरा हो चुका है और वह इसे पेश करने वाला है। बता दें कि रूस के मॉस्को में एक मॉस्को गामलेया इंस्टिट्यूट है, उसने इस कोरोना वैक्सीन को बनाया है। खबरों के मुताबिक, रूस अब सितंबर में इस वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कर सकता है। फिर अक्टूबर से रूस में सबको टीका लगाना शुरू किया जाएगा।