
राजस्थान में कई दिनों से चल रहा राजनीतिक संकट फिलहाल टल गया है (Political crisis in Rajasthan averted)। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi) आखिरकार सचिन पायलट को समझाने में कामयाब रहे हैं। सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने अब अपना रूख नरम कर लिया है और कांग्रेस में एक तरह से उनकी घर वापिसी हो गई है (Sachin Pilot back to home)।
कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी दोनों पक्षों की मांगें सुनकर उन पर विचार करके समस्या का समाधान करेगी। सचिन पायलट के बागी रूख से उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया था। हालांकि कांग्रेस आलाकमान के मनाने के बाद सचिन पायलट मान तो गए हैं, लेकिन यह कब तक चलेगा कहना मुश्किल है।