
यूपी बोर्ड (U.P Board) की हाईस्कूल परीक्षा 2020 (High school exam 2020) का परिणाम घोषित हुए करीब डेढ़ महीना हो गया है। परीक्षार्थियों को अंक प्रमाणपत्र (Mark Certificate) अब अगले हफ्ते हासिल हो पाएगा। क्षेत्रीय कार्यालयों में यह पहुंच चुके हैं और जन्माष्टमी के बाद उन्हें जिलों में भेजा जाएगा। उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद इनका वितरण शुरू होगा। वहीं इंटर के अंकपत्र पहले ही जिलों में पहुंचाए जा चुके हैं। अंकपत्र में देरी कोरोना वायरस संकट (Corona Virus Crisis) के कारण हुई है। कागज मिलने में देरी के कारण प्रिंटिंग संस्थाएं इसे अब मुहैया करा सकी हैं।