
पाकिस्तान (Pakistan) के विमानन प्राधिकरण ने फर्जी लाइसेंस (Fake License) मामले की जांच के दौरान, संदेह के दायरे में आए 193 पायलटों (193 Pilots) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण ने 262 पायलटों के दस्तावेजों की जांच की है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस का यह मामला गत 22 मई को कराची (Karachi) शहर में हुए विमान हादसे की जांच में उजागर हुआ था। इस हादसे में 97 लोगों की मौत हुई थी। पाक की सुप्रीम कोर्ट ने गत 21 जुलाई को नागरिक विमानन प्राधिकरण को पायलटों के फर्जी लाइसेंस मामले की जांच का आदेश दिया था।