
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं (Corona Positive)। उनकी उम्र 84 साल होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज यह जानकारी उन्होंने खुद ही ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि इस बार अस्पताल की यात्रा एक अलग प्रक्रिया के लिए है, मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले एक हफ्ते के दौरान जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वो सब लोग भी अपना टेस्ट करवा लें और आइसोलेट हो जाएं।
प्रणब मुखर्जी 2012-2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे चुके हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2019 में भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया था।