हरियाणा के हिसार में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप

हरियाणा के हिसार (Hissar of Haryana) में एक विदेशी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है (Gangrape with a foreigner woman)। एक होटल के मैनेजर ने अपने साथी के साथ मिलकर थाईलैंड की रहने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप किया। जानकारी के मुताबिक, यह 41 वर्षीय महिला 6 अगस्त को हिसार के रेड स्क्वायर मार्केट में स्थित एक होटल में आकर रूकी थी। 7 अगस्त को महिला अपने एक दोस्त के साथ मार्केट गई थी।  वापस आने के बाद दोनों सोने के लिए चले गए। 8 अगस्त को सुबह 4 बजे होटल का मैनेजर गुलशन ने अपने साथी के साथ महिला के कमरे में घुस कर गैंगरेप किया।