छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 4 मरे

छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, NH-53 पर ग्राम टेका के पास खडे ट्रक को सूमो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि सूमो में सवार 9 में से 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके अलावा 5 लोगों को गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद लोगों ने घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा पहुंचाया, जिसके बाद इन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार इस सूमों में मजदूर सवार थे, जोकि पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र के लिए जा रहे थे।