
भारत सरकार (Govt. of India) ने रक्षा उपकरणों के आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है (Ban on import of Defence Equipment)। इसकी घोषणा आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। रक्षा मंत्रालय ने उन 101 रक्षा उपकरणों की सूची तैयार की है जिनके आयात पर रोक लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर यह फैसला लिया गया है। इस सूची में रक्षा उपकरणों के कुछ कलपुर्जों के अलावा आर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल्स तथा उच्च प्रौद्योगिकी वाले हथियार जैसे असॉल्ट राइफलें, सोनार सिस्टम, ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट, एलसीएच, रडार, आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर यह एक बड़ा कदम है। इस फैसले को 2020 से लेकर 2024 के बीच लागू किया जाएगा।