राम मंदिर भूमि पूजन का प्रसारण 16 करोड़ लोगों ने देखा

5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Temple Land Worship) का कार्यक्रम हुआ था, जिसका सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा। यह आंकड़े प्रसार भारती (Prasar Bharati) के प्रारंभिक अनुमान में मिले हैं। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति (Shashi Shekhar Vempati) ने ट्विटर पर बताया है कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन (Doordarshan) के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है। मुख्य समारोह के दौरान बुधवार सुबह 10:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच करीब 200 टीवी चैनलों ने इसका सीधा प्रसारण किया था।