आंध्र प्रदेश के कोविड केयर सेंटर में आग से 9 की मौत

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijayawada) में एक होटल में आग लग गई। इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर (Covid Center) के रूप में किया जा रहा था। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। आग लगने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने  फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया है। होटल में 40 लोगों के होने की खबर थी। इसमें 30 कोरोना मरीज और 10 हॉस्पिटल स्टाफ थे। मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। विजयवाड़ा इलाके में एक स्वर्ण पैलेस नाम का होटल है। इस होटल को प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर बनाया था। आज सुबह करीब 5 बजे अचानक यहां आग लग गई।

मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी खुद इस पूरे हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है।