
अब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachhan) की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है (Corona Report Negative)। यह खुशखबरी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, “वादा तो वादा होता है! आज दोपहर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जो कुछ भी किया उसके लिए उनका तहे दिल से आभार। शुक्रिया” अभिषेक बच्चन 11 जुलाई की शाम से लेकर आज तक नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे। अब 28 दिन बाद वे डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब पूरा बच्चन परिवार कोरोना से मुक्त हो गया है। इससे पहले 2 अगस्त को अमिताभ बच्चन ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गए थे। ऐश्वर्या और आराध्या भी 27 जुलाई को अस्पाल से डिस्चार्ज हो गई थीं।