
देश में कोरोनो वायरस (Corona virus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया था। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इससे प्रभावित हुए लोगों की कई तरह से मदद कर रहे हैं। उन्होंने फंसे हुए प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था करके, बड़ी संख्या में निजी सुरक्षा उपकरण दान करके और सैकड़ों प्रवासी परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करके, बहुत बड़ी सद्भावना का परिचय दिया है। अगर सोशल मीडिया पर सोनू से सिर्फ वो लोग ही मदद मांग रहे हैं, जो मुसीबत में हैं, तो ऐसा नहीं है। कई ऐसे भी लोग सामने आए हैं, जो उनसे व्यक्तिगत मांगे रख रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद के सामने, एक दसवीं कक्षा के छात्र ने अजीब सी मांग रख दी। सोशल मीडिया पर छात्र लिखता है कि सर क्या आप मुझे एक PS4 वीडियो गेम दिलवा सकते हैं। लॉकडाउन के समय मेरे सभी दोस्त गेम खेल कर उसका आनंद ले रहे हैं। इस बच्चे के सवाल का सोनू ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनसे खुश हो गया। सोनू ने लिखा कि अगर आपके पास PS4 वीडियो गेम नहीं है, तो आप बहुत किस्मत वाले हैं। उन्होंने बच्चे से कहा कि कुछ किताबें लीजिए और उन्हें पढ़िए। सोनू सूद का यह जवाब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।