
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) को बीते तीन महीनों (अप्रैल-जून 2020) में 25,460 करोड़ रुपए का घाटा (Loss of Rs 25,460 crore) हुआ है। 1 साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 4,874 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का परिचालन राजस्व साल भर पहले के 11,269.9 करोड रुपए से घटकर 10,659.3 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी के मुताबिक, बीते 3 महीनों में उसने एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू (एजीआर) के मद में 19,440.5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। इससे कंपनी के नतीजों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।