1 दिन में कोरोना के 61 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) अब 21 लाख के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 61,537 नए मामले सामने आए हैं तथा 933 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। इनमें से अब तक 6,19,088 मामले सक्रिय हैं। अब तक 42,518 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा 14,27,005 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 68.44% हो गया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,483 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 300 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्‍ट्र में अभी तक कुल 4,90,262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसमें से 3,27,281 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं और 1,45,889 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 17,092 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।