
केरल के कोझिकोड में (Kozhikode of Kerala) कल रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया (Plane Accident)। इसमें अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है (18 persons died)। मरने वालों में विमान के पायलट और को-पायलट भी शामिल हैं। यह विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड पहुंचा था। इस विमान में 184 यात्री, 2 पायलट तथा क्रू के 4 सदस्य थे। जैसे ही विमान कोझिकोड हवाई पट्टी पर उतरा, वहां पानी भरा होने के कारण यह फिसल गया। रनवे को पार करता हुआ विमान दीवार से टकराया और 35 फीट गहरी खाई में लटक गया। इससे विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद वहां चारों ओर हाहाकार मच गया। भारी पानी जमा होने के कारण राहत और बचाव का काम भी देरी से शुरू हो पाया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बताया कि इस हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। 127 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। अगर विमान में आग लग गई होती तो हमारा काम और भी मुश्किल हो जाता।