केनरा बैंक का लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

केनरा बैंक (Canara Bank) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (Current financial year) की पहली तिमाही में 23.5 प्रतिशत बढ़कर, 406.24 करोड रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 329.07 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का विलय हो गया है और यह विलय इस वर्ष पहली अप्रैल से प्रभाव में आया था। बैंक ने कहा है कि नवीनतम वित्तीय नतीजों की पिछली किसी तिमाही से तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि यह विलय से पूर्व अवधि में स्टैंडअलोन आधार पर हासिल हुए हैं।