दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बच्ची से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली में एक बार फिर से नाबालिग से बलात्कार की संगीन घटना हुई है (Rape case with a  minor)। यह घटना पश्चिम विहार इलाके की है (Paschim Vihar of Delhi), जहां  एक 13 साल की बच्ची के साथ घर में घुसकर हैवानियत की गई। जख्मी हालत में उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एम्स जाकर पीड़ित बच्ची से मुलाकात करेंगे। केजरीवाल ने कुछ देर पहले  को ट्वीट (Kejriwal tweets) कर कहा, ‘एक 13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात की जानकारी ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है। पीड़ित बच्ची का हाल जानने के लिए मैं थोड़ी देर में AIIMS जा रहा हूं।’ फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी भेजा है।