
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा अपने निश्चित समय पर होंगी। यह परीक्षाएं उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कराई जाएंगी। बीते दिन बुधवार को आयोग ने जिलों के नाम भी तय कर दिए हैं। इतना ही नहीं परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। अभ्यार्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड (Admit Card Download) करना होगा। प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को दो फोटो व आईडी प्रूफ की मूल व फोटोकॉपी लेकर पहुँचना होगा।