आयरलैंड ने इंग्लैंड को दी मात

इंग्लैंड और आयरलैंड (England Vs Ireland) के बीच तीसरा एक दिवसीय  क्रिकेट मैच साउथएम्टन (Southampton) में खेला गया, जिसको आयरलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ यह श्रंखला इंग्लैंड के नाम रही। पिछले दो मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में आयरलैंड को जीत नसीब हुई। पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और एंडी बालबिर्नी (Andy Balbirnie) के शानदार शतकों से आयरलैंड ने मुकाबला जीता। किसी को उम्मीद नहीं थी कि आयरलैंड यह मुकाबला जीतेगा, क्योंकि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे। लेकिन पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिर्नी की खतरनाक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए। मैन ऑफ द मैच आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को मिला तथा मैन ऑफ द सीरीज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली को मिली।