29 साल बाद अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लखनऊ से हैलिकाप्टर के द्वारा अयोध्या पहुंच गए हैं (Reached Ayodhya by Helicopter)। वायुसेना के 3 हैलिकाप्टरों का समूह पीएम मोदी को लेकर अयोध्या में उतर चुका है। धोती कुर्ता पहने मोदी ने कोरोना के चलते मुंह पर मास्क लगा रखा है। यहां से वे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमानजी के दर्शन के लिए सडक मार्ग से पहुंच गए हैं (Reached Hanumangarhi by Road)। इसके बाद वे राम जन्म भूमिपूजन के लिए जाएंगे। बता दें कि मोदी 29 साल बाद अयोध्या आए हैं। इससे पहले वे मंदिर आंदोलने के दौरान अयोध्या गए थे।