जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने की पहली वर्षगांठ पर 2 दिन का कर्फ्यू

कल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 (Article 370) के खात्मे को 1 साल पूरा होने जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन को खबर मिली है कि इस मौके पर अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित समूह प्रदर्शन के बहाने माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है। इस कारण जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने की पहली वर्षगांठ (First Anniversary) पर 2 दिन का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। मेडिकल इमरजेंसी और वैध पहचान पत्र और पास रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को धारा 144 (Section 144) सीआरपीसी के तहत लगाए गए प्रतिबंधों से छूट दी गई है। इससे पहले, जिला अधिकारियों ने इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगा दिया था।