देश में कोरोना वायरस की ताजा जानकारी

देश में कोरोना मरीजों (Coronavirus Infected Cases in India) की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक  बीते 24 घंटों में 52,050 नए मरीज मिले और 803 लोगों की मौत हुई। देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18,55,746 हो गई है, जिनमें से 5,86,298 मामले सक्रिय हैं तथा 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राहत की बात यह है कि अब तक कुल 12,30,509 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र अभी 1,47,324 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा 2,87,030 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है तथा 15,842 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तमिलनाडु में अब तक 5,66,98 मामले सक्रिय हैं। 2,02,283 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं तथा 4,241 लोगों की मौत हो गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।