
कल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईद के मौके पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, ईद के त्योहार पर कल सुबह 5 बजे तय की गई ड्यूटी पर देरी से पहुंचने के चलते 36 पुलिसकर्मियों को निलंबित (Suspended) किया गया है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजयंता आर्या ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि निलंबन के पीछे अन्य पुलिसकर्मियों को यह संदेश देना है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। ये कार्रवाई उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस द्वारा की गई है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी किन-किन पद के हैं इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है।