
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि-पूजन होना है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाग लेना तय हो चुका है। कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे (PM Modi first visit Hanumangarhi)। हनुमानगढ़ी में पीएम मोदी हनुमान जी की परिक्रमा करेंगे। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास के अनुसार मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा करेंगे, जिसके लिए खास तैयारी की गई है। इसके लिए हनुमानगढ़ी में मोदी सिर्फ 7 मिनट ही रुकेंगे। पूजा करने में उन्हें मात्र 3 मिनट का समय ही लगेगा (Prayer for only 3 minutes)। इसके लिए यहां पर एक छोटा सा मंच बनाया गया है, जिस पर सिर्फ 5 लोग पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ही रहेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 11 बजे के आस-पास भूमि-पूजने के लिए पहुंचेंगे, जहां वे तीन घंटे के करीब रुकेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पीएम मोदी अयोध्या से रवाना हो जाएंगे।