अयोध्या में 84 कोस के 151 स्थानों पर होगा जप-अनुष्ठान

राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर सांसद लल्लू सिंह की अगुवाई में श्री अयोध्या न्यास (Shree Ayodhya Trust) एक बड़े आयोजन की तैयारी में है। राम नगरी की 84 कोस की परिधि में पढ़ने वाली ऋषि-मुनियों की तपस्थली पर 2 दिन तक भव्य आयोजन होगा। इसके लिए कुल 151 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां से रामचरितमानस, श्री दुर्गा सप्तशती व श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने के साथ ही इन 151 स्थलों पर वैदिक मंत्रोचार गूंजने लगेंगे। यह तीर्थ क्षेत्र अयोध्या सहित चार जिलों में फैला हुआ है। इन ऋषि, मुनियों की तपस्थलियों व अवतार स्थलों का स्कंद पुराण, वाल्मीकि रामायण, हरिवंश पुराण, रूद्रायामल जैसे ग्रंथो में वर्णन है।