अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Regular International flights) पर लगी रोक को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के संकट को मद्देनजर रखते हुए पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक लगाई गई थी। डीजीसीए ने एक बयान में कहा है कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है। अब 31 अगस्त तक देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने-जाने पर पाबंदी रहेगी।