क्या है खास 1‌8 करोड़ की फरारी में

ferar  फ़रारी एफ़एक्सएक्सके, जिसकी कीमत है 25 लाख यूरो यानी करीब 18 करोड़ रुपये। बीबीसी ऑटोस के अनुसार इसका 6.3 लीटर क्षमता वाला वी 12 इंजन जब फर्राटा भरता है तो इससे निकलने वाला शोर आपके मन को अद्वितीय सुकून देता है।

ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि आपके लिए प्रसन्नता के मायने यही हैं (यानी ला फ़रारी एफ़एक्सएक्सके), तो फिर इस प्रसन्नता के लिए आपको 18 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
इटली के इमोला शहर में फ़ेरारी ट्रैक पर कोर्स क्लाइंटी इवेंट के दौरान लगभग एक करोड़ यूरो (करीब 72 करोड़ रुपये) की कई ऐसी कारे अपना पूरा दमखम दिखाती नज़र आती हैं। दरअसल ये 848 ब्रेक हार्स पॉवर की कार है। वी 12 इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जा सकती है, जिसके बाद इसकी क्षमता 1,036 ब्रेक हॉर्स पॉवर की हो जाती है।

ला फ़रारी की रोड कार की तुलना में एफ़एक्सएक्सके के कम्बशन इंजन में एक वॉल्व अतिरिक्त होता है। इसके अलावा साइलेंसर होता ही नहीं, जिससे ज़्यादा आवाज़ निकलती है।
स्टैंडर्ड कार की तुलना में इसका डाउन फोर्स दो गुना होती है। डाउन फ़ोर्स है कॉर्नर पर मुड़ते समय कार की स्टेबिलिटी बनाते हुए उसे आगे बढ़ाने की क्षमता।

ये फ़रारी की दूसरी फर्राटा कारों की तुलना में कोई भी लैप पांच सेकेंड पहले पूरी कर सकती है।