आज है ईद-उल-अजहा

आज ईद-उल-अजहा है (Id-ul-ajha)। इसे बकरीद (Bakrid) भी कहते हैं। इस साल कोरोना की वजह से भीड़ जमा होने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है (Restriction on crowd gathering)। सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से सलाह दी गई है कि वे भीड़ को इकट्ठा ने होने दें। मस्जिदों में भी एक साथ नमाज पढ़ने की मनाही है। लिहाजा पूरे देश मेें पूरी सावधानी के साथ बकरीद मनाई जा रही है। दिल्ली में भी जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से मस्जिद प्रसाशन दूरी बनाकर नमाज अदा करने की अपील कर रहा है। वहां मौजूद पुलिसकर्मी नमाजियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें मस्जिद में जाने की अनुमति दे रहे हैं।

बता दें कि ईद-उल-अजहा मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ा ईद मानी जाती है। इस दिन बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है।