पंजाब में जहरीली शराब पीने से 38 की मौत

पंजाब (Punjab) के तीन जिलों में पिछले तीन दिनों में कथित तौर पर जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से 38 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी वहाँ के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने से बुधवार की रात से तरन तारन (Taran) जिले में 19, अमृतसर (Amritsar) में 10 और बटाला (Batala) में 9 लोगों की मौत हो गई है। ऐसा जान पड़ता है कि अमृतसर के मुछाल गांव में यह शराब बनायी गयी थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि इन तीन जिलों में 40 जगहों पर छापेमारी की गयी और शराब की तस्करी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी दिनकर गुप्ता (DGP Dinkar Gupta) ने बताया कि अमृतसर के तारसिक्का के मुछाल और तांगरा गांवों में बुधवार की रात को 5 लोगों की मौत हुई। बटाला के लोगों के अनुसार हाथीगेट इलाके में यह शराब बेची जाती थी। शराब पीने से मृत भूपिंदर सिंह की मां शीला देवी ने संवाददाताओं से कहा कि उनके बेटे ने हाथी गेट इलाके में एक दुकान से शराब खरीदी थी। शराब पीने के कुछ ही घंटे बाद वह अचेत हो गया और मर गया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस भी मामले की जाँच कर रही है।