चीन से आयात होने वाले रंगीन टीवी पर रोक

भारत सरकार (Govt. of India) ने चीन से आने वाले रंगीन टेलीविजन के आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है (Ban on colour TV import from China)। भारत में चीन के बने रंगीने टीवी का बहुत बडा बाजार है। चीन से लगातार खराब हो रहे रिश्ते के बाद अब भारत सरकार के इस कदम ने चीन को एक बड़ा झटका दिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि रंगीन टीवी की आयात नीति में बदलाव कर अब इसे प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है। अब इसके लिए वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डीजीएफटी से आयात के लिए लाइसेंस लेना होगा।