
अब अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple in Ayodhya) के साथ-साथ भगवान श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा (Statue of Lord SriRam) भी लगाई जाएगी, जोकि विश्म की सबसे विशाल प्रतिमा होगी। इसका निर्माण देश के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार कर रहे हैं। इस प्रतिमा का डिजाइन भी पारित हो चुका है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह मूर्ति पूरी तरह से स्वदेशी होनी चाहिए। इस प्रतिमा का निर्माण करने में लगभग साढ़े तीन साल लग जाएंगे। राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले राम सुतार ने गुजरात में सरदार पटेल की 183 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण भी किया था।